एक्सप्लोरर
Advertisement
रसेल डोमिंगो बने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच रसेल डोमिंगो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की.
रसेल डोमिंगो कोबांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. डोमिंगो ने इस पद पर स्टीव रोड्स का स्थान लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रोड्स का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया था. इसका कारण यह था कि हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त आईसीसी विश्व कप में बांग्ला टीम आठवें स्थान पर रही थी.
क्रिकबज ने बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन के हवाले से लिखा है, "हमने रसेल को नया मुख्य कोच के तौर पर चुनने का फैसला किया है. दो और उम्मीदवार थे लेकिन हम ऐसे किसी व्यक्ति को चुनना चाहते थे, जो हमारे लिए हर समय उपलब्ध हो और साथ ही जिसके पास कोचिंग का अनुभव भी हो."
डोमिंगो इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कोच रहे थे. बांग्लादेश के मुख्य कोच के तौर पर उनका कार्यकाल 21 अगस्त से शुरू होगा.
उनकी पहली चुनौती अफगानिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत पांच सितम्बर से होगी. इसके बाद बांग्लादेश टीम को त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेना है, जिसकी तीसरी टीम जिम्बाब्वे होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion