BAN vs SL: बांग्लादेश को 14 मई से श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. इस मैच से पहले बांग्लादेश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई थी. टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) कोरोना वायरस से उभर चुके हैं. जिसके बाद वो टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. जिसको लेकर अब बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने बड़ा बयान दिया है. 


रसेल डोमिंगो ने दिया बड़ा अपडेट


शाकिब के टीम में रिटर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से शरीर की ऊर्जा पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. ऐसे में आप इस बीमारी से उभर कर सीधे मैच नहीं खेल सकते हैं. ये वनडे या टी20 मैच नहीं हैं, जिसमे सिर्फ 4 घंटे या 7 घंटे लगे. इस मैच में आप को लगातार 5 दिन तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखना होता है. ऐसे में शाकिब के खेलने का फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. 


दिसंबर 2021 के बाद पहली बार हुई थी टीम में वापसी


बांग्लादेश को 14 मई से श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. इस मैच से पहले बांग्लादेश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई थी. टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) कोरोना वायरस से उभर चुके हैं. जिसके बाद वो टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. जिसको लेकर अब बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने बड़ा बयान दिया है. 


यह भी पढ़ें : 


CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट


RR vs DC: तीसरे ओवर में ही LBW हो गए थे मिचेल मार्श, रिव्यू नहीं लेना राजस्थान को पड़ गया भारी