इस वक्त अगर दुनिया में किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह यूक्रेन संकट (Ukrain Crises) है. रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और पूरी दुनिया में इसका विरोध हो रहा है. यहां तक कि रूस के नागरिक भी अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के इस फैसले का लगातार विराध कर रहे हैं. हजारों रूसी नागरिक राजधानी क्रेमलिन में जमा होकर इस युद्ध का विरोध कर रहे हैं. इस लिस्ट में रूस का एक टेनिस स्टार भी शामिल हो गया है. रूस के टेनिस प्लेयर (Russia Tennis Player) आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने एक मैच जीतने के बाद इस युद्ध को रोकने की प्रार्थना की है.
आंद्रे रूबलेव दुबई टेनिस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद कोर्ट पर कैमरामैन के पास गए और स्क्रीन पर कुछ लिखने लगे. जब दूसरे कैमरामैन ने लिखे हुए शब्दों पर फोकस किया तो नजर आया कि रूबलेव ने लाइव कैमरे पर 'No War Please' लिखा है. रूबलेव की इस संदेश के लिए कोर्ट में जमकर तालियां बजने लगी. कमेंटेटर भी रूबलेव की तारीफ करने लगे. रूस के इस टेनिस स्टार का यह मैसेज अब खूब वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. रूस की सेना ने जल, थल और वायू मार्ग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं, वहीं दर्जनों आम नागरिकों की मौत भी हो चुकी है. रूसी सेना से लड़ने के लिए यहां सरकार ने आम लोगों के हाथों में भी बंदूकें थमा दी हैं.
यह भी पढ़ें..
मुंबई इंडियंस के मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने पर अन्य फ्रेंचाइजियों को आपत्ति, यह है कारण