विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 28 नवंबर को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए एक मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक नो बॉल सहित 7 छक्के जड़ दिए. उसके इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेठालाल अपना रिकॉर्ड बताते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऋतुराज लगातार 7 छक्के लगाने के बाद भी जेठालाल के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे हैं.
नहीं तोड़ सके जेठालाल का रिकॉर्ड
दरअसल, टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल ने एक ओवर में 50 रन बनाए थे. ऋतुराज गाकवाड़ 7 छक्के लगाने के बाद भी जेठालाल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे. यह एक काल्पनिक शो है. इस शो में अभिनेता दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार अदा करते हैं.
दिलीप जोशी अपनी शानदार कॉमेडी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वो कहते हैं दिखाई दे रहे हैं कि मैनें एक ओवर में 50 रन मारे हैं. जब उनके पूछा जाता है कि एक ओवर में 50 रन कैसे बन सकते हैं. जेठालाल इस पर कहते हैं कि उस ओवर में 2 नो बॉल हुई थीं और उस पर उन्होंने छक्के लगाए थे. यह वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर किया है.
ऋतुराज ने लगाया दोहरा शतक
ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने के अलावा उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा. उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 16 छक्के और 10 चौके शामिल रहे थे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस क्वाटर फाइनल मैच पारी के 49वें ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज़ शिवा सिंह के उपर 7 छक्के जड़ दिए.
ये भी पढ़ें...