CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों के उड़ाए होश, चेन्नई में खेली 98 रनों की पारी
Ruturaj Gaikwad: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों पर 98 रन बनाए.
Ruturaj Gaikwad vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. बहरहाल, ऋतुराज गायकवाड़ शतक पूरा करने से बेशक चूंक गए हो लेकिन अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ 20वें ओवर में आउट हुए. टी नटराजन की गेंद पर नीतीश रेड्डी ने ऋतुराज गायकवाड़ का कैच पकड़ा. वहीं, इस शानदार पारी के ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब ऋतुराज गायकवाड़ के 9 मैचों में 63.86 की एवरेज से 447 रन हो गए हैं. हालांकि, विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बरकरार है. विराट कोहली के 10 मैचों में 71.43 की एवरेज से 500 रन हैं. लेकिन अब विराट कोहली को ऋतुराज गायकवाड़ से कड़ी टक्कर मिल रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया विशाल स्कोर
वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शिवम दुबे ने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी 2 गेंदों पर 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अंजिक्य रहामे 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार के अलावा टी नटराजन और जयदेव उनाडकट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
सैमसन पर भरोसा नहीं, यश दयाल को बनाया T20 World Cup का हिस्सा, इस दिग्गज ने अपनी टीम से चौंकाया