Ruturaj Gaikwad Captain: रणजी ट्रॉफी के लिए कप्तान बने गायकवाड़, महाराष्ट्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Ruturaj Gaikwad:
Ruturaj Gaikwad Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए मौका नहीं दिया. हालांकि अब गायकवाड़ को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. ऋतुराज को महाराष्ट्र क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम का कप्तान बनाया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम की घोषणा कर दी है. अर्शीन कुलकर्णी और राहुल त्रिपाठी भी शामिल हैं.
गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 77 रन बनाए थे. वहीं एक मैच में 49 रनों की पारी खेली थी. गायकवाड़ भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 633 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे मैच भी खेले हैं. ऋतुराज फॉर्म में थे फिर भी श्रीलंका दौरे के लिए भारत ने मौका नहीं दिया. अब वे महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे.
गायकवाड़ घरेलू मैचों में महाराष्ट्र के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन रणजी के अगले सीजन में उनके पास अहम जिम्मेदारी होगी. ऋतुराज 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 2041 रन बना चुके हैं. इस दौरान 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 77 मैचों में 4130 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 15 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ दोहरा शतक भी लगाया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम में अर्शीन कुलकर्णी और राहुल त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है. सचिन धस, सिद्धेश वीर, निखिल नायक, अंकित बावने और दिग्विजय पाटिल भी टीम का हिस्सा हैं. सौरभ नवले, मनदार भंडारी, हितेश वलुंज, विकी ओत्सवाल और सत्यजीत भचाव को भी टीम में जगह मिली है.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र का पहला मैच जम्मू और कश्मीर से है. यह मुकाबला 11 अक्टूबर से खेला जाएगा. वहीं टीम का अगला मैच मुंबई से होगा. यह मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: छुट्टियां मनाकर वापस लौटे रोहित शर्मा, फैमिली संग 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी कार में हो गए फुर्र; देखें वीडियो