Ruturaj Gaikwad को Suresh Raina ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, CSK ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'
Ruturaj Gaikwad Chennai Super Kings: सीएसके के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के जन्मदिन पर सुरेश रैना ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
![Ruturaj Gaikwad को Suresh Raina ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, CSK ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट' Ruturaj Gaikwad birthday suresha raina chennai super kings wishes Ruturaj Gaikwad को Suresh Raina ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, CSK ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/31090c8e2c14889b944d28f8359d876b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का आज (31 जनवरी) जन्मदिन है. ऋतुराज आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था. गायकवाड़ के बर्थडे पर सीएसके और सुरेश रैना ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
सुरेश रैना ने अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज के जन्मदिन पर एक खास ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने ऋतुराज की फोटो ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखा, ''Happy Birthday champ @Ruutu1331. Sending you lots of love & wishing all the success to you.''
Happy Birthday champ @Ruutu1331 Sending you lots of love & wishing all the success to you 🥳 #RuturajGaikwad pic.twitter.com/m60ycMIrNW
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 31, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया. सीएसके ने गायकवाड़ के लिए एक स्पेशल ट्वीट किया. इसमें उनकी कुछ यादगार तस्वीरें हैं.
En Route the Rutu way! 🔥#SuperBirthday #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/zWTlNE8xKl
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) January 31, 2022
बता दें कि ऋतुराज ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ ने अब तक खेले 62 टी20 मुकाबलों में 2070 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. वे चौके और छक्के जड़ने में भी माहिर हैं. सीएसके के इस टैलेंटेड बैट्समैन ने टी20 फॉर्मेट में 206 चौके और 68 छक्के लगाए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)