Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का आज (31 जनवरी) जन्मदिन है. ऋतुराज आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था. गायकवाड़ के बर्थडे पर सीएसके और सुरेश रैना ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
सुरेश रैना ने अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज के जन्मदिन पर एक खास ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने ऋतुराज की फोटो ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखा, ''Happy Birthday champ @Ruutu1331. Sending you lots of love & wishing all the success to you.''
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया. सीएसके ने गायकवाड़ के लिए एक स्पेशल ट्वीट किया. इसमें उनकी कुछ यादगार तस्वीरें हैं.
बता दें कि ऋतुराज ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ ने अब तक खेले 62 टी20 मुकाबलों में 2070 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. वे चौके और छक्के जड़ने में भी माहिर हैं. सीएसके के इस टैलेंटेड बैट्समैन ने टी20 फॉर्मेट में 206 चौके और 68 छक्के लगाए हैं.