Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 87 गेंद में ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया में जाकर मचा सकते हैं तबाही
MUM vs MAH Ranji Trophy: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पूर्व ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाकर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा ठोका है.
Ruturaj Gaikwad Century Ranji Trophy Mumbai vs Maharashtra: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर के मैच में मुंबई और महाराष्ट्र की टक्कर रोमांचक बन गई है. पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में शतक ठोक डाला है. उन्होंने महज 87 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की है. गायकवाड़ महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं और उनके शतक से टीम मजबूत स्थिति में आ गई है.
इस भिड़ंत में महाराष्ट्र की पहली पारी केवल 126 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में मुंबई ने श्रेयस अय्यर और आयुष म्हात्रे की शतकीय पारियों के दम पर 441 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. मुंबई को पहली पारी में 315 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. गायकवाड़ का शतक ऐसे समय में आया है जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजी जाने वाली इंडिया ए टीम का कप्तान बनाए जाने की अटकलें चरम पर हैं. गायकवाड़ ने 114.9 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की है.
दिलीप ट्रॉफी में भी चमके थे गायकवाड़
इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी की कप्तानी करते देखा गया था. वो टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में दो अर्धशतक समेत 232 रन बनाए थे. मगर वो ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करते हुए महज 9 रन बना पाए थे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में शतक लगाकर अच्छी फॉर्म में वापस होने के संकेत दिए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, लेकिन उससे पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ को बैक-अप सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: