(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में रच दिया इतिहास, कोहली-रोहित-राहुल सभी को छोड़ दिया पीछे
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
Ruturaj Gaikwad Records: ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गजों के साथ-साथ दुनियाभर के सभी दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों में सीरीज में 55.75 की औसत, और 159.29 की स्ट्राइक रेट से कुल 223 रन बनाए हैं, जिसमें एक 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है.
क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टील ने बनाए थे, लेकिन ऋतुराज ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. इनके अलावा इस लिस्ट में भारत के इस युवा बल्लेबाज ने विराट कोहली और डेवोन कॉन्वे को भी पीछे छोड़ दिया है.
टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- ऋतुराज गायकवाड़ - 223 रन
- मार्टिन गुप्टील - 218 रन
- विराट कोहली - 199 रन
- डेवोन कॉन्वे - 192 रन
भारत के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के लिए किसी एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके ऋतुराज गायकवाड़ भी उनके ठीक पीछे आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे विराट कोहली, उसके बाद केएल राहुल और फिर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
- विराट कोहली - 231 रन बनाम इंग्लैंड
- केएल राहुल - 224 रन बनाम न्यूज़ीलैंड
- ऋतुराज गायकवाड़ - 223 बनाम ऑस्ट्रेलिया
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
इन सभी रिकॉर्ड्स के अलावा भारत के इस युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी टी20 फॉर्मेट मिलाकर सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सिर्फ 26 साल के इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में कुल 122 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों की 117 पारियों में कुल 38.42 की औसत, और 138.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 4035 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज ने 5 शतक, और 27 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनकी बेस्ट पारी नाबाद 123 रनों की है, जो उन्होंने इसी सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी.
यह भी पढ़ें: इन भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लग गया पूर्ण विराम! अब टीम इंडिया में वापसी है असंभव