IND Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. लेकिन फैंस को उस वक्त निराशा हुआ जब 12 ओवर में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ओपनिंग करने के लिए नहीं भेजा गया. हालांकि टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इसके पीछे की वजह को बयां कर दिया. 


दरअसल पिंडली में खिंचाव होने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साफ किया कि वो किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. मैच के बाद पांड्या ने कहा, ''हमारे पास रिस्क लेने का विकल्प था. हम ऋतुराज को ओपनिंग के लिए भेज सकते थे. लेकिन मैं इसके लिए सहमत नहीं था. एक खिलाड़ी का ठीक होना ज्यादा जरूरी है. मुझे लगता है कि मैच को हम संभाल सकते थे.''


हार्दिक पांड्या ने कहा, ''ऐसा करना बेहद आसान था. यह कोई मुश्किल फैसला नहीं था. हमें सिर्फ अपने बैटिंग ऑर्डर में एक स्थान पहले ही तो बल्लेबाजी करनी थी. यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. हम ऋतुराज गायकवाड़ के साथ किसी तरह का कोई चांस नहीं लेना चाहते थे.''


संजू सैमसन को मिल सकता है मौका


बता दें कि फैंस को उस वक्त हैरानी हुई थी जब ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा ओपनिंग का जिम्मा संभालने मैदान पर उतरे. हुड्डा ने हालांकि निराश नहीं किया और 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली. हुड्डा की बदौलत टीम इंडिया ने 109 रन का लक्ष्य 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.


ऋतुराज गायकवाड़ 28 जून को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है. ऋतुराज गायकवाड़ के फिट नहीं होने की स्थिति में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिल सकता है.


IND vs IRE T20: उमरान मलिक से महज एक ओवर कराने पर क्या बोले हार्दिक पांड्या?