IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर गुए ऋतुराज गायकवाड़, इस युवा बल्लेबाज को मिल सकता है मौका
IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, लेकिन उससे पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज की अंगुली पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. अब वह टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
बीसीसीआई ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सोर्स ने बताया है कि अंगुली में लगी चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए गायकवाड़
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच से पहले कहा था कि, ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करने के दौरान रिंग फिंगर में चोट लगी थी, जिससे वह तीसरे वनडे मैच से पहले भी उबर नहीं पाए थे. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अपनी देख-रेख में रखा था.
उन्होंने आगे कहा था कि, अब ऐसा लग रहा है कि अगले दो टेस्ट मैचों तक में भी उनकी चोट ठीक नहीं हो पाएगी, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद गायकवाड़ को टीम से तुरंत रिलीज़ करने का फैसला लिया है. वह शनिवार तक भारत वापस आ सकते हैं.
सरफराज खान को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी समेत घरेलू क्रिकेट में पिछले कई सीज़न से अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को टीम इंडिया के चयनकर्ता मौका दे सकते हैं.
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत.
इस स्क्वॉड में पहले ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद थे, लेकिन अब वह टीम से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में देखना होगा कि उनकी जगह भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता किस खिलाड़ी को मौका देते हैं. हालांकि, विराट कोहली भी किसी फैमिली इमजरेंसी के कारण भारत वापस आए हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले वापस साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे.