Vijay Hazare Trophy 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का चेन्नई सुपर किंग्स से है कनेक्शन
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं.
Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy 2021: हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की चैंपियन बनी. उसने तमिलनाडु को फाइनल में हराया. लेकिन इस टूर्नामेंट में हिमाचल के बैट्समैन से महाराष्ट्र का खिलाड़ी आगे निकल गया. इस खिलाड़ी ने 5 में से 4 मैच में शतक लगाया और रनों की बारिश कर दी. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम ग्रुप डी की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की. उन्होंने इस टूर्नामेंट की पांच पारियों में 603 रन बनाए.
टूर्नामेंट में महाराष्ट्र का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश से था. इसमें ऋतुराज ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए. इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रही. यह मैच महाराष्ट्र 5 विकेट से जीत गई थी. इसके बाद अगला मैच छत्तीसगढ़ से हुआ. इसमें उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रन बनाए. ऋतुराज ने इस पारी में 14 चौके और 5 छक्के जड़े थे. यह मैच भी उनकी टीम 8 विकेट से जीती. केरल से हुए मैच में इस टैलेंटेड बैट्समैन ने 124 रनों की पारी खेली. उत्तराखंड से हुए मुकाबले में वे 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं चडीगढ़ से हुए मुकाबले में ऋतुराज ने 168 रनों की पारी खेली.
महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 5 पारियों में 4 शतक लगाकर कुल 603 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 51 चौके और 19 छक्के लगाए. इस सीजन में ऋतुराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 168 रन रहा. उन्होंने 150.75 का औसत भी बरकरार रखा. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी हैं. उनके बाद विनर टीम हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन हैं. ऋषि ने 8 पारियों में 5 अर्धशतकों की मदद से 458 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 91 रन रहा.
बता दें कि ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2021 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस प्रतिभाशाली बैट्समैन ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. इस दौरान 64 चौके और 23 छक्के भी लगाए. ऋतुराज ने इस सीजन में एक शतक भी लगाया था.