Asian Games 2023: 'हमारा सपना देश के लिए गोल्ड जीतना; टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर रुतुराज ने दिया पहला रिएक्शन
Team India: चीन में इस साल होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम का एलान कर दिया है, जिसमें टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आयेंगे.
![Asian Games 2023: 'हमारा सपना देश के लिए गोल्ड जीतना; टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर रुतुराज ने दिया पहला रिएक्शन Ruturaj Gaikwad is excited to lead Team India at the Asian Games And Says My dream would be to win the Gold medal for the country Watch His First Reaction Asian Games 2023: 'हमारा सपना देश के लिए गोल्ड जीतना; टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर रुतुराज ने दिया पहला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/3ce23609b7a3e930209b6cb8482e7a641689419647431786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad Is Excited To Lead Team India: एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 14 जुलाई को पुरुष और महिला दोनों टीमों का एलान कर दिया. 15 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी एशियन गेम्स में युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आयेंगे. BCCI के इस फैसले ने सभी को चौंकाया जरूर लेकिन इससे भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी फैसला देखा जा रहा है. अब रुतुराज ने कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद अपनी खुशी को पहली बार व्यक्त किया है.
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए रुतुराज गायकवाड़ के वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका सपना देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाना है और पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाना है. भारत में वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होने की वजह से एशियन गेम्स में पूरी एक युवा टीम को बीसीसीआई ने भेजने का फैसला किया है.
रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तान बनने के बाद कहा कि मैं बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी. भारत के लिए खेलना हमेशा आपको गर्व महसूस होता है और इस बड़े इवेंट में टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए काफी बड़ी बात है. इस टीम में शामिल हम सभी युवा खिलाड़ियों के पास काफी अच्छा मौका होगा खुद को साबित करने का.
🗣️ “𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎 𝒘𝒐𝒖𝒍𝒅 𝒃𝒆 𝒕𝒐 𝒘𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍, 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒑𝒐𝒅𝒊𝒖𝒎 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒏𝒕𝒓𝒚”
— BCCI (@BCCI) July 15, 2023
A happy and proud @Ruutu1331 is excited to lead #TeamIndia at the #AsianGames 😃 pic.twitter.com/iPZfVU2XW8
रिंकू सिंह को भी मिली टीम में जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद अब रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ आईपीएल सीजन से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. तेज गेंदबाजी में टीम के पास अर्शदीप सिंह के अलावा आवेश खान, मुकेश कुमार और शिवम मावी हैं.
यहां पर देखिए एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)