ICC Rankings: छा गए ऋतुराज गायकवाड़, रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में बनाई जगह
Ruturaj Gaikwad Team India: ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. इसका उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा मिला है.
Ruturaj Gaikwad Team India: ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में विस्फोटक प्रदर्शन किया. गायकवाड़ ने 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले दूसरे मुकाबले में नाबाद 77 रन बनाए थे. गायकवाड़ को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वे आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं. गायकवाड़ ने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
गायकवाड़ ने टी20 बैटिंग रैंकिंग में 13 स्थानों की छलांग लगाई है. वे अब 7वें नंबर पर आ गए हैं. गायकवाड़ को 662 रेटिंग मिली है. सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्हें 821 रेटिंग मिली है. यशस्वी जयसवाल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वे तीन स्थान नीचे खिसक गए हैं. यशस्वी 10वें नंबर पर हैं. रिंकू सिंह को टी20 रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है. वे 39वें नंबर पर आ गए हैं.
गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 77 रन बनाए थे. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाया था. गायकवाड़ ने तीसरे मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. अब भारतीय टीम चौथा टी20 मैच शनिवार को खेलेगी. इसके बाद वह पांचवां मैच रविवार को खेलेगी.
बता दें कि अगर गायकवाड़ दमदार प्रदर्शन करते रहे तो उनकी जगह टीम इंडिया में फिक्स हो जाएगी. वे भारत के लिए अभी तक 22 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 633 रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. वे 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उनका घरेलू टी20 मैचों में भी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. गायकवाड़ ने 139 टी20 मैचों में 4751 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: टीम इंडिया में जडेजा की जगह लेने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी, जिम्बाब्वे के खिलाफ दिखाया कमाल