(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: टीम बस में बैठने पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़ तो ड्राइवर ने बंद कर दिया गेट, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. इस मुकाबले से जुड़ा ऋतुराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
India vs South Africa: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जोहान्सबर्ग वनडे मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के इस मुकाबले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जो कि वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऋतुराज गायकवाड़ का है. ऋतुराज एक बस में बैठने के लिए आए, लेकिन ड्राइवर ने दरवाजा ही बंद कर दिया. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ एक बस के पास आते हैं और बैठने के लिए आगे बढ़ते हैं, तभी ड्राइवर गेट बंद कर देता है. यह वीडियो करीब 10 सेकेंड का है. इसके आगे की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ऋतुराज को बस में नहीं बैठने दिया गया. हालांकि इसका सच कुछ और ही हो सकता है. यूजर्स ने ऋतुराज को उनके परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल भी किया है.
भारत ने जोहान्सबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया. टीम इंडिया ने पहले उसे 116 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद महज 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाए. वे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए थे. इस दौरान 10 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज ने इस पारी में एक चौका भी लगाया. बता दें कि ऋतुराज इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. इसमें एक शतक लगाया था.
When your cricket career peaks at water boy status and the team bus has a 'hydration distancing' policy. 😂😭#INDvsSA pic.twitter.com/tSh1S4v5b9
— Tathagat Harsh (@tathagat_harsh) December 17, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs SA: ... और फिर टल गया बड़ा हादसा! श्रेयस अय्यर ने ऐसा क्या किया कि बाल-बाल बचे अंपायर?