India Vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी तय मानी जा रही है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टी20 मैच में भारत के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे. 


आयरलैंड के खिलाफ आईपीएल और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान गायकवाड़ ने भले ही अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया हो, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के टीम में लौटने से प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होंगे.


आकाश चोपड़ा ने कहा, "रोहित टी20 के लिए वापस आ गए हैं. अब कौन बाहर जाता है? शायद गायकवाड़ को एक और मौका नहीं मिलेगा, लेकिन क्या संजू अपनी जगह बरकरार रखेंगे? हुड्डा के बारे में क्या? कल जब भारत जोस बटलर के इंग्लैंड से भिड़ेगा तो बहुत सारे सवालों के जवाब मिलेंगे, जिसका इंतजार नहीं कर सकता."


दीपक हुड्डा की जगह पक्की


विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. लेकिन संजू सैमसन के लिए भी टीम में बने रहना आसान नहीं होने वाला है. दीपक हुड्डा ने हालांकि आयरलैंड के खिलाफ शतक ठोंककर नंबर तीन के लिए अपना दावा मजबूती के साथ ठोंका है.


रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं नंबर चार पर सूर्याकुमार यादव की जगह पक्की है. हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फिनिशर का रोल प्ले करेंगे.


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कल, जानें पिच और मौसम का हाल