Ruturaj Gaikwad World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे दोहराना किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन होगा. गायकवाड़ के रिकॉर्ड को दोहराने के लिए बल्लेबाज को अच्छी किस्मत की भी दरकार होगी. गायकवाड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड देखकर सभी हैरान रह गए थे. तो आइए जानते हैं कि क्या गायकवाड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है.
दरअसल गायकवाड़ ने आज से दो साल पहले यानी 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए थे. अब आप भी सोच रहेंगे होंगे कि एक ओवर में 7 छक्के कैसे मुमकिन है? तो इसके लिए आपको स्किल के साथ-साथ अच्छी किस्मत भी चाहिए.
गायकवाड़ ने जिस ओवर में 7 छक्के लगाए थे, उसमें एक गेंद नो बॉल भी थी और नो बॉल पर भी गायकवाड़ ने छक्का जड़ा था. इस तरह गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इस तरह किसी भी बल्लेबाज को गायकवाड़ का रिकॉर्ड दोहराने के लिए अच्छी किस्मत का भी साथ चाहिए. अगर ओवर में सभी लीगल डिलिवरी होंगे, तो बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा 6 छक्के लगा सकेंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में यह कमाल किया था. मुकाबले में गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 220* रनों की पारी खेली थी.
रुतुराज गायकवाड़ का करियर
बता दें कि गायकवाड़ भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 115 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है, जिसमें हाई स्कोर 71 रनों का रहा.
इसके अलावा वनडे की 20 पारियों में उन्होंने 39.56 की औसत से 633 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 123* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...