Ruturaj Gaikwad Injury: मैच के बीच मैदान छोड़कर बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, चोट ने हालत कर दी खराब
Duleep Trophy 2024: इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. वे इंडिया बी के खिलाफ मैच के दौरान मैदान छोड़कर बाहर चले गए.
Ruturaj Gaikwad Duleep Trophy 2024: ऋतुराज गायकवाड़ दिलीप ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. वे मैच के बीच ही मैदान छोड़कर बाहर चल गए. इंडिया बी और इंडिया सी के बीच अनंतपुर में मैच खेला जा रहा है. गायकवाड़ इंडिया सी टीम के कप्तान हैं. वे टीम के लिए पहली पारी में ओपनिंग करने आए थे. लेकिन महज 2 गेंदें खेलने के बाद चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए. गायकवाड़ की चोट टीम की टेंशन बढ़ा सकती है.
दरअसल इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान इंडिया सी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए. गायकवाड़ ने 2 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. उन्होंने 4 रन बनाए और चोट की वजह से बाहर हो गए. स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक गायकवाड़ की एंड़ी मुड़ गई है. उन्हें इसी वजह से काफी दर्द है. गायकवाड़ सिंगल लेने के लिए दौड़े थे, तभी उनके पैर में मोच आ गई. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी ने पिछले मुकाबले में इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था. गायकवाड़ इस मुकाबले की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. ऋतुराज ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए थे. उन्होंने 8 चौके लगाए थे.
अगर इंडिया सी और इंडिया बी के मुकाबले की बात करें तो अभी गायकवाड़ की टीम पहली पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इंडिया सी ने खबर लिखने तक 35 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 43 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. रजत पाटीदार ने 40 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. ईशान किशन 32 रन और बाबा इंद्रजीत 17 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: मर्डर केस के आरोपी शाकिब अल हसन को भी बांग्लादेश ने दिया मौका, भारत के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट