IND vs NZ 1st T20, Prithvi Shaw: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि इसके अलावा पृथ्वी शॉ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे.
बहरहाल, टीम इंडिया बुधवार को रांची पहुंचेगी. इस दौरान मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के सदस्य पृथ्वी शॉ भी रांची आएंगे. पृथ्वी शॉ की जगह दिव्यांश सक्सेना मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा होंगे.
पहले टी20 मैच में खेलेंगे पृथ्वी शॉ!
पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे. वहीं, केएल राहुल और टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, उमरान मलिक समेत कई अन्य खिलाड़ी इंदौर से सीधे रांची पहुंचेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी , पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार
टीम इंडिया वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का किया सपूड़ा साफ
टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच गई. इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 41.2 ओवर में महज 295 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. ड्वेन कॉन्वे ने 100 गेंदों पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
Watch: ईशान किशन की इस अदा ने जीता सभी का दिल! विराट कोहली के लिए कुर्बान कर दिया अपना विकेट, वीडियो