IND Vs AFG: भारत को लगा एक और झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज से बाहर
Ruturaj Gaikwad: अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं.
![IND Vs AFG: भारत को लगा एक और झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज से बाहर Ruturaj Gaikwad ruled out of the Afghanistan T20i series IND vs AFG latest sports news IND Vs AFG: भारत को लगा एक और झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/1cc9dca2c4e9c83a917de3a2fd2595b51704633247676428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad Injury: अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस तरह सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा होता दिख रहा है. इससे पहले खबर आई थी कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद गायकवाड़ चोटिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान 19 दिसंबर को ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. इस कारण ऋतुराज गायकवाड़ भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. अफगानिस्तान सीरीज से पहले भारत के चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त लगातार बड़ी होती जा रही है. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज इस टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
Ruturaj Gaikwad ruled out of the Afghanistan T20i series. (Espncricinfo). pic.twitter.com/vZQeB388Nc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
11 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी20...
शनिवार को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया. बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले की मेजबानी मोहाली करेगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा. इस सीरीज का मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)