(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा राहत, स्टार ओपनर की वापसी तय हुई
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है. लेकिन टीम का स्टार ओपनर पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. टीम के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का फिटनेस अपडेट सामने आ गया है. ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे टेस्ट तक फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. इस चोट की वजह से गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 से 19 फरवरी के बीच खेला जाना है. इस टेस्ट मैच में ऋतुराज गायकवाड़ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ''ऋतुराज गायकवाड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. सात से 10 दिन के बाद ऋतुराज फिट हो जाएंगे. इसके बाद ऋतुराज रणजी में महाराष्ट्र की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे और अपना मैच फिटनेस साबित करेंगे. दूसरे टेस्ट के बाद ऋतुराज का चयन नेशनल टीम के लिए हो सकता है.''
अभिमन्यु को मिलेगा मौका
गायकवाड़ को हालांकि अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ वनडे और टी20 में टीम इंडिया के सेटअप का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं. अभी तक गायकवाड़ भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.
वहीं टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. पहले दो मैचों में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. ईश्वरन इससे पहले इंग्लैंड में बैकअप ओपनर के टीम का हिस्सा बन चुके हैं. अभिमन्यु को इंग्लैंड के खिलाफ दो दिन अभ्यास मैच के लिए इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में भी इंडिया ए का जिम्मा ईश्वरन के पास ही रहने वाला है.