Indian Cricket Team: दिसंबर के महीन में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया को सबसे पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इन तीनों विदेशी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स ने तीन अलग-अलग टीमों का चयन किया है, जिसमें कुल 32 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 


साउथ अफ्रीका दौरे पर युवाओं को मिला मौका


अजित अगरकर की अगुवाई में सिलेक्टर्स की टीम ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नज़र आएंगे, जबकि टी20 सीरीज की कप्तानी सूर्युकमार यादव और वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नज़र आएंगे. हालांकि, टेस्ट टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे. इन तीनों सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को तीनों स्क्वॉड में शामिल किया है.


इन 3 खिलाड़ियों से होंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें


इन तीन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार का नाम शामिल है, जिनका नाम टी20, वनडे और टेस्ट तीनों टीम में शामिल किया गया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वक्त से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, और इनके टैलेंट को देखते हुए सिलेक्टर्स ने इन्हें तीनों फॉर्मेट का शानदार खिलाड़ी माना है, और साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल सीरीज में खेलने का मौका दिया है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों को तीनों सीरीज के हर मैच में खेलने का मौका भी मिल सकता है, क्योंकि इन्हीं तीनों से भारतीय क्रिकेट फैन्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें भी होंगी.


ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 में भारत की ओर से सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए हैं. उनकी खेलने की शैली और गेमिंग स्किल्स को देखकर क्रिकेट के कई दिग्गज पिछले कई महीनों से उन्हें तीनों फॉर्मेट में खिलाने की सिफारिश कर रहे थे. अब आखिरकार उन्हें मौका मिल भी गया है.


श्रेयस अय्यर: श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए पहले भी तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, और तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. श्रेयस अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज बन गए हैं. हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान श्रेयस का बल्ला खूब बोला है, और वह नंबर-4 पर खेलते हुए  वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसे में श्रेयस को टी20 में नंबर 3-4, वनडे में नंबर-4 और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 5-6 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है.


मुकेश कुमार: बिहार के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया अपनी जगह पक्की की है, और अब वह उन 3 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में काफी शानदार और भरोसेमंद गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे और टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए भी मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की थी. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ से लेकर केधार जाधव तक, नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 10 खिलाड़ी