ऋतुराज गायकवाड़ (85) और शुभमन गिल (62) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बाद नवदीप सैनी (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में वेस्टइंडीज-ए को 65 रनों से हराया.
इस मुकाबले में इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. इस लक्ष्य को वेस्टइंडीज-ए की टीम हासिल नहीं कर पाई और 43.5 ओवरों में 190 रनों पर ऑल आउट हो गई.
उसके लिए रेमन रेइफर ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. कोई और बललेबाज अर्द्धशतक नहीं जमा सका. रेमन के बाद वेस्टइंडीज के सर्वोच्च स्कोरर रोमारियो शेफार्ड रहे जिन्होंने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. सुनील एम्ब्रीस ने 24 रन बनाए. इन तीनों के अलावा जोनाथन कार्टर (10) और रखीम कोर्नवॉल (13) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके.
इंडिया-ए के लिए नवदीप के अलावा राहुल चाहर ने दो सफलताएं अर्जित कीं जबकि खलील अहमद और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले, इंडिया-ए को गायकवाड़ और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े. लेकिन इन दोनों के अलावा इंडिया-ए का कोई और बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जमा सका.
कप्तान मनीष पांडे ने 27, ईशान किशन ने 24 और हनुमा विहारी ने 23 रनों की पारी खेली.
वेस्टइंडीज-ए के लिए शेफर्ड ने चार विकेट लिए.