IND vs SA: पहले वनडे में नहीं खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़? 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू! ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
India vs South Africa: आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज़ होगा. इस सीरीज में केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान है. भारतीय समय के अनुसार 1:30 बजे से पहला वनडे खेला जाएगा.
India vs South Africa 1st ODI, Team India Playing 11: 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद आज से टीम इंडिया एक नई शुरुआत करेगी. विश्व कप के बाद भारतीय टीम पहली बार वनडे खेलती नजर आएगी. दरअसल, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होगा. पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. जानिए पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेलेंगे पहला वनडे?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पहला वनडे नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि गायकवाड़ को बुखार (फीवर) आ गया है और इसी वजह से वह पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार पारी का आगाज़ कर सकते हैं.
पहले वनडे में तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में तीन भारतीय खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. इसमें स्टार फिनिशर रिंकू सिंह और ओपनर साईं सुदर्शन व रजत पाटीदार शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी पहले वनडे में डेब्यू कर सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे संजू सैमसन
पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया है कि वह विकेटकीपिंग करते दिखेंगे. साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. ऐसे में राहुल चार नंबर पर और सैमसन पांच नंबर पर खेलते दिख सकते हैं.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे में साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान केएल राहुल का खेलना तय है. वहीं इसके बाद संजू सैमसन और रिंकू सिंह दिख सकते हैं. गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर्स होंगे. वहीं मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें-