Ruturaj Gaikwad Ruled Out: भारत को टी20 सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए ऋतुराज!
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं.
India vs New Zealand Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारत को झटका लगा है. ऋतुराज कलाई में दर्द की वजह से परेशान हैं. इसी वजह से वे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर भेज दिया गया है. ऋतुराज प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. गायकवाड़ महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में टीम का हिस्सा थे. हालांकि इसमें वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे एक पारी में 8 रन और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.
टीम इंडिया शुक्रवार को रांची में टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इससे पहले ही ऋतुराज के बाहर होने की खबर आ गई है. क्रिकबज़ पर छपी एक खबर के मुताबिक गायकवाड़ कलाई में दर्द की वजह से तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें रिहैब के लिए बैंगलोर में स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा गया है. यहां उनकी जांच की जाएगी. हालांकि ऋतुराज को लेकर खबर लिखने तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ऋतुराज इससे पहले भी चोट की वजह से काफी परेशान रहे हैं और इसी वजह से वे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका गंवा चुके हैं. गायकवाड़ पिछले साल कलाई में दिक्कत की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. वे अब एक बार फिर से दिक्कत का सामना कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ऋतुराज की जगह किसे टीम इंडिया में जगह मिलेगी, इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि ऋतुराज ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 135 रन बनाए हैं. वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. हालांकि इसके बाद वे भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच अक्टूबर 2022 में खेला था. यह उनका डेब्यू वनडे मैच भी था.
यह भी पढ़ें : Ishan kishan ने जर्सी के सीक्रेट नंबर को लेकर खोला दिलचस्प राज, VIDEO में देखें धोनी के ऑटोग्राफी की क्या है कहानी