Watch: BCCI ने यशस्वी-ऋतुराज को दिया बड़ा मौका, डोमिनिका टेस्ट पहले जानें कहां होगा डेब्यू
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले ऋतुराज और यशस्वी बीसीसीआई के लिए पॉडकास्ट में हिस्सा लेंगे.
India vs West Indies Dominica: भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका टेस्ट के लिए खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इंडिया ने इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी है. इन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट पहले एक और खास मौका दिया है. यशस्वी और ऋतुराज बीसीसीआई के लिए पॉडकास्ट में हिस्सा लेंगे.
बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें यशस्वी और ऋतुराज पॉडकास्ट को लेकर जानकारी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ऋतुराज ने कहा, ''सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है. एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं. नई चीज है. अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.'' इसके जवाब में यशस्वी लेट्स डू इट कहते हैं. बीसीसीआई इससे पहले युजवेंद्र चहल के साथ कई मौकों पर दिलचस्प वीडियो बना चुके हैं. वीडियो सीरीज का नाम 'चहल टीवी' रखा गया था.
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अभी तक भारत के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बना चुके हैं. यशस्वी ने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ऋतुराज की बात करें तो वे भारत के लिए 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 135 रन बनाए हैं. वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
Two prodigious talents, one podcast 👌🎙️
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
Presenting Caribbean Tales with Ruturaj Gaikwad & Yashasvi Jaiswal ft. a scenic backdrop 🌄
Coming 🔜 on https://t.co/Z3MPyeL1t7 ⏳#TeamIndia | #WIvIND | @Ruutu1331 | @ybj_19 pic.twitter.com/YHRhqIfJoY
यह भी पढ़ें : IND vs WI: जडेजा के साथ जिम में वर्कआउट करते दिखे श्रीकर भरत, फैन ने प्लेइंग 11 को लेकर कर दिया ट्रोल