Ryan Harris on IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रयान हैरिस (Ryan Harris) का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीत सकती है. उन्होंने अपने इस बयान के पीछे कई तर्क भी दिए हैं. बता दें कि हैरिस ऑस्ट्रेलिया की उस स्क्वाड का हिस्सा थे, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने भारत आई थी.


हैरिस ने कहा है, 'ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड के ज्यादातर खिलाड़ी पिछली बार भारत में हुई टेस्ट सीरीज में भी मौजूद थे. तो मुझे लगता है कि अनुभव के हिसाब से यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक प्लस पॉइंट होगा. इससे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. टीम का मोमेंटम भी सही है. ज्यादातर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह की स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के पास है, तो वह इस सीरीज पर कब्जा करने की अच्छी पॉजिशन में हैं.'


रयान हैरिस ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह एक बेहद सकारात्मक टाइप के शख्स हैं. जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है, बहुत कुछ अच्छा हुआ है.' रयान हैरिस ने भारतीय पिचों पर टॉस के महत्व को भी हाईलाइट किया. उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय बल्लेबाज पहले बैटिंग करते हुए 350-400 रन बना देते हैं तो विपक्षी टीमों के लिए उन पिचों पर मैच को बचाना मुश्किल हो जाता है. आपको उन मैदानों पर ज्यादा ड्रॉ मुकाबले नहीं दिखाई देंगे. इस सीरीज में आप ज्यादा मैच ड्रॉ होते नहीं देखेंगे.' 


पिछली तीन सीरीज लगातार हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद पिछले 18 साल में उसे यहां एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. अपनी सरज़मीं पर भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज गंवाई है. कुल मिलाकर पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ही विजय रही है. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पर सीरीज जीतने का भारी दबाव है.


यह भी पढ़ें...


न्यूजीलैंड में है दुनिया का सबसे छोटा क्रिकेट ग्राउंड, जानें बाउंड्री साइज से लेकर यहां बने रिकॉर्ड्स की पूरी डिटेल