Ryan Rickelton: 29 चौके और 3 छक्के, रिकल्टन ने पाकिस्तान की उधेड़ी बखिया, 259 रन बनाकर रचा इतिहास
SA vs PAK Capetown Test: रिकल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली है. उन्होंने केपटाउन टेस्ट में 259 रन बनाए.
SA vs PAK Capetown Test: दक्षिण अफ्रीका के दमदार खिलाड़ी रयान रिकल्टन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की खटिया खड़ी कर दी. रिकल्टन ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में चल रहे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 259 रन बनाए. रिकल्टन की इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पहली पारी में 600 रनों के पार पहुंच गया. रिकल्टन के साथ-साथ टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने कमाल करते हुए शतक जड़ा.
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 615 रन बनाए. इस दौरान रिकल्टन टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. रिकल्टन ने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. उन्होंने 343 गेंदों का सामना करते हुए 259 रन बनाए. इस दौरान 29 चौके और 3 छक्के लगाए. रिकल्टन ने कप्तान बावुमा के साथ मजबूत साझेदारी निभाई. बावुमा ने 106 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
मार्को जानसेन के साथ वेरेन का दमदार प्रदर्शन -
दक्षिण अफ्रीका के लिए वेरेन ने भी शतक लगाया. उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. जानसेन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. केशव महाराज ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
पाकिस्तान की हुई खराब शुरुआत -
पाकिस्तान ने पहली पारी में महज 20 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. कप्तान शान मसूद महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. कामरान गुलाम 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि सउद शकील खाता तक नहीं खोल सके.
⚪️🟢 The Proteas post a mammoth 615-10 in their first innings and it stretched 141.3 overs.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 4, 2025
Here's a summary of our batting:
- Ryan Rickelton 2️⃣5️⃣9️⃣
- Temba Bavuma 1️⃣0️⃣6️⃣
- Kyle Verreynne 1️⃣0️⃣0️⃣
- Marco Jansen 6️⃣2️⃣#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/4VumA6XqEi
Rickel𝐓𝐎𝐍x2 in Cape Town🔥#SAvPAK #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/D0DtNwJcNP
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 4, 2025
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित ने कोंस्टस की लगाई क्लास, बुमराह से भिड़ने के मामले पर दिया करारा जवाब