S Sreesanth in Ranji Trophy: साल 2006 से 2011 तक टीम इंडिया के अहम गेंदबाजों में से एक रहे एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में एंट्री की है. रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में वह केरल की स्क्वॉड में शामिल हैं. मेघालय के खिलाफ चल रहे पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बनाया गया है. श्रीसंत ने अपने इस चयन को सही साबित करते हुए पहले दिन दो विकेट भी हासिल किये हैं.
एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
रणजी मैच में केरल के खिलाफ मेघालय की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 148 रन पर सिमट गई. केरल की ओर से गेंदबाजी कर रहे श्रीसंत को शुरुआती विकेट तो हासिल नहीं हुए लेकिन उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेज राहत की सांस ली. श्रीसंत ने आर्यन बरोरा और चेंग्काम संगमा को एक ही ओवर में पवेलियन भेज मेघालय की पारी का अंत किया. पहले दिन श्रीसंत ने 11.5 ओवर फेंके. उन्होंने 40 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए.
2013 में खेला था आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट
श्रीसंत ने आखिरी बार लाल गेंद से क्रिकेट साल 2013 में मुंबई के खिलाफ शेष भारत की तरफ से खेला था. श्रीसंत को इस मुकाबले में एक विकेट मिला था. पूरे 9 साल बाद उन्हें अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है श्रीसंत का रिकॉर्ड
श्रीसंत ने 25 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं आखिरी मैच उन्होंने अगस्त 2011 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यानी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले करीब 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. श्रीसंत ने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 169 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy 2022: अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन जड़ा शतक