टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और इस सीज़न बीग बॉस के रनरअप रहे एस श्रीसंत ने अब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मामले में बयान दिया है. हाल ही में टीवी कार्यक्रम कॉफी विद करन में महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान देने के बाद इन दोनों क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया गया है. जिसकी वजह से ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं.
इस मामले में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने कहा है कि टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर की गई हार्दिक और राहुल की टिप्पिणयां गलत हैं लेकिन पांड्या और राहुल से बड़ी गलती करने वाले कई खिलाड़ी अब भी टीम में हैं. श्रीसंत बोले, 'जो कुछ भी हुआ वह गलत है. उन्होंने कुछ गलत बातें की. लेकिन कुछ अन्य हैं जिन्होंने इससे भी बड़ी भी गलतियां की हैं लेकिन अब भी खेल रहे हैं. वे क्रिकेट में ही नहीं भिन्न क्षेत्रों में हैं.'
दरअसल एक कार्यक्रम में पत्रकारों के जवाब में श्रीसंत ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ. लेकिन विश्वकप अब नज़दीक ही है, और हार्दिक और राहुल दोनों बहुत अच्छे क्रिकेटर्स हैं.'
इसके बाद श्रीसंत ने कहा, 'मैं हार्दिक और राहुल से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि वो दोनों मैच विनर्स हैं और जल्दी या देर से वो दोनों मैदान पर वापसी करेंगे. मैं समझ सकता हूं बतौर क्रिकेटर मैच और मैदान को मिस करना कितना मुश्किल होता है. लेकिन उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई उन्हें खेलने की अनुमति देगा. जब उन्हें एहसास होगा तो वो फिर से खेलेंगे.'
आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने महिलाओं को लेकर कुछ अश्लील बातें कहीं थी जिसके बाद देशभर में इनका विरोध हुआ था. खेल भावना का सम्मान करते हुए बीसीसीआई ने भी इन खिलाड़ियों पर जांच पूरी होने तक का निलंबन लगाया है.