S Sreesanth Picks Calmest XI Cricket Team: क्रिकेट में चाहे टेस्ट मैच खेला जा रहा हो, वनडे या फिर टी20, उन सभी में रोमांच का स्तर अलग लेवल का होता है. अपने देश के लिए खेलने पर अक्सर खिलाड़ियों पर भावनाएं हावी हो जाती हैं. इस कारण क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के बीच बहस और कभी-कभी झड़प की नौबत आ जाना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं. कुछ ऐसे ही बर्ताव के लिए दुनिया के कुछ क्रिकेटर मशहूर हुए हैं. भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने अब ऐसे ही आक्रामक स्वभाव वाले क्रिकेटरों की एक टीम बनाई है, लेकिन मजेदार बात यह है कि उन्होंने इसे सबसे धैर्यवान खिलाड़ियों की टीम करार दिया है.


गुस्सा हमेशा रहता है नाक पर


ओपनिंग जोड़ी के दौर पर उन्होंने गौतम गंभीर और विराट कोहली को चुना है. ये दोनों दिल्ली से आते हैं और मैदान पर बहस और लड़ाई करने से कभी पीछे नहीं रहे हैं. यहां तक कि IPL 2023 के दौरान वो RCB vs LSG मैच में आपस में ही भिड़ गए थे. तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का चयन किया, जिनकी आक्रामक कप्तानी ने कंगारू टीम के अंदर आक्रामक क्रिकेट खेलने का भाव पैदा कर दिया था. श्रीसंत ने चौथे क्रम पर सौरव गांगुली को रखा और अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है. बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि गांगुली ने ही भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर एक नया और युवा जोश भरा था.


उसके बाद तीन श्रीसंत ने ऐसे 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को रखा है, जो हमेशा मैचों के दौरान लड़ाइयों में सम्मिलित रहे हैं. पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, फिर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं जिनका गुस्सैल रवैया अक्सर उन्हें चर्चा में बनाकर रखता है. उसके बाद कायरन पोलार्ड का नंबर आता है, जो बैटिंग में लंबे-लंबे छक्के तो लगाते ही हैं बल्कि उनका गुस्सा भी उनकी नाक पर रखा रहता है. उनकी लंबी-तगड़ी कद-काठी के कारण जब वो गुस्से में होते हैं और बहुत खतरनाक प्रतीत होते हैं.


गेंदबाज ऐसे जो कर दें सूपड़ा साफ


जहां तक गेंदबाजों की बात आती है, उन्होंने टीम में हरभजन सिंह को अकेला स्पिन गेंदबाज रखा है. हरभजन वही खिलाड़ी हैं, जो श्रीसंत को थप्पड़ लगाने की खबरों को चर्चाओं में आए थे और उनका 'मंकीगेट' स्कैंडल आज भी बहुचर्चित विषय है. शोएब अख्तर अपने करियर के चरम पर 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम थे. उनका गुस्सा कैसा था, वो इसी बात से समझा जा सकता है कि एक बार उन्होंने गुस्से में एमएस धोनी को खतरनाक बीमर गेंद फेंक डाली थी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल अक्सर बल्लेबाजों के साथ स्लेजिंग करते रहते थे और आखिरी गेंदबाज के रूप में श्रीसंत ने खुद को टीम में जगह दी है.


यह भी पढ़ें:


'तेरे बेटे के साथ खेलूंगा', पीयूष चावला का बुढ़ापे में भी क्रिकेट खेलने का है प्लान; इस प्लेयर का कर दिया मुंह बंद