IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एस. श्रीसंथ को किया स्लेज, फिर अगली गेंद पर छक्का लगाकर खूब नाचे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज
Cricket Story: भारत के लिए एस. श्रीसंथ बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं आंद्रे नेल गेंदबाजी का जिम्मा संभाले थे. एस. श्रीसंथ और आंद्रे नेल के बीच खूब स्लेजिंग हुई, लेकिन इसके बाद जो हुआ फैंस को आज तक याद है.
![IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एस. श्रीसंथ को किया स्लेज, फिर अगली गेंद पर छक्का लगाकर खूब नाचे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज S. Sreesanth epic celebration fter slamming stunning six against Andre Nel IND vs SA sports news IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एस. श्रीसंथ को किया स्लेज, फिर अगली गेंद पर छक्का लगाकर खूब नाचे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/76ed72c89f70bcaed336bd40a46e56a61702088706455428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S. Sreesanth Famous Dance: भारतीय टीम साल 2006 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. मैदान पर माहौल गरम था... दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार आमने-सामने हो रहे थे, खूब स्लेजिंग हो रही थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं साउथ अफ्रीका के लिए आंद्रे नेल गेंदबाजी का जिम्मा संभाले थे. एस. श्रीसंथ और आंद्रे नेल के बीच खूब स्लेजिंग हुई, लेकिन इसके बाद जो हुआ फैंस को आज तक याद है. दरअसल, आंद्रे नेल की गेंद पर एस. श्रीसंथ ने सामने छक्का लगा दिया.
स्लेजिंग का जवाब एस. श्रीसंथ ने छक्का लगाकर दिया
आंद्रे नेल की गेंद पर सामने छक्का लगाने के बाद एस. श्रीसंथ ने मैदान पर खूब डांस किया. एस. श्रीसंथ का डांस देखने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. दरअसल, इससे पहले आंद्रे नेल बल्लेबाजी कर रहे एस. श्रीसंथ को लगातार स्लेज कर रहे थे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज सामने छक्का लगाकर स्लेजिंग का जवाब दे चुके थे, अब बारी एस. श्रीसंथ की थी. लिहाजा, उन्होंने मैदान पर डांस कर अपने अंदाज में जवाब दिया.
एस. श्रीसंथ की बदौलत भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर जीता टेस्ट
वहीं, इसके बाद एस. श्रीसंथ ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. एस. श्रीसंथ ने 40 रन देकर साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में पहली बार साउथ अफ्रीका को उनकी सरजमीं पर हराया. दरअसल, इसे पहले भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम की एतिहासिक टेस्ट जीत के अलावा इस मैच को एस. श्रीसंथ के डांस के कारण याद किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)