नई दिल्ली: बीसीसीआई के द्वारा बैन से नाराज क्रिकेटर एस श्रीसंत ने किसी दूसरे देश की ओर से क्रिकेट खेलने का संकेत दिया है. साल 2013 में आईपीएल के दौरान श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया.
दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'मैं अभी 34 साल का हूं. मैं कम से कम 6 साल और क्रिकेट खेल सकता हूं. बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म है. बीसीसीआई ने मुझे भारत में क्रिकेट खेलने से बैन किया है. मैं किसी और देश के लिए क्रिकेट खेल ही सकता हूं. आईसीसी ने मुझ पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.'
बीसीसीआई के बैन के खिलाफ श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद 18 सितंबर 2017 को कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन बीसीसीआई की याचिका के बाद 17 अक्टूबर 2017 को केरल हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने बीसीसीआई के फैसले को सही बताते हुए इस बैन को बरकरार रखा.
आपको बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत जेल की हवा भी खा चुके हैं. श्रीसंत के अलावा इस फिक्सिंग स्कैंडल में अजित चंदिला और अंकित चाव्हाण का भी नाम भी शामिल था जिसके बाद बोर्ड ने इन पर भी आजीवन बैन लगा दिया.