नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया है. मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर सात साल का बैन लगाया गया था.


आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर बीसीसीआई ने श्रीसंत पर बैन लगाया था. स्टेट क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित केरल टीम के खिलाड़ियों की सूची में उन्हें शामिल किया गया है. यह टी-20 टूर्नामेंट 10 जनवरी से मुंबई में खेला जाएगा. श्रीसंत का 7 साल का बैन बीते सितंबर में खत्म हुआ है और इसके बाद यह उनका पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा.





इससे पहले उन्हें इसी महीने अलाप्पुझा में स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन की सरकार से मंजूरी नहीं मिली. इस कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया.


केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में केरल की टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे. सचिन बेबी उनके डिप्टी रहेंगे. श्रीसंत, सैमसन और बेबी के अलावा टीम में बासिल थम्पी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निज़ार, निधेश एमडी और आसिफ के एम भी शामिल किए गए हैं.


जबकि अक्षय चंद्रन, अभिषेक मोहन एसएल, वीनोप एस मनोहरन, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम, रोहन एस कुन्नुमल और मिधुन एस को भी टीम में जगह मिली है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बार 4 नए चेहरों को भी टीम में जगह दी है. इनमें वाथसल गोविंद शर्मा, श्रीरुप एमपी, मिधुन पीके और रोजिथ केजी शामिल हैं.