श्रीसंत ने 7 साल बाद मैदान पर की धमाकेदार वापसी, पिच को जोड़े हाथ
श्रीसंत ने मैदान पर सिर्फ वापसी नहीं की बल्कि बेहतरीन तरीके से वापसी की है. उन्होंने एक विकेट लिया.
श्रीसंत एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं. श्रीसंत 11 जनवरी को केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए. बता दें कि उन्होंने सात साल से ज्यादा वक्त के बाद वापसी की. यह पल न सिर्फ श्रीसंत बल्की उनके फैन्स के लिए भी बेहद खास है.
श्रीसंत ने मैदान पर सिर्फ वापसी नहीं की बल्कि बेहतरीन तरीके से वापसी की है. उन्होंने एक विकेट लिया. यह कामयाबी उन्हें आउट स्विंग होती गेंद पर बोल्ड के जरिए मिली. उन्होंने पुदुचेरी के फाबिद अहमद को बोल्ड किया. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में विकेट लिया. आज उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 29 रन दिए और एक विकेट लिया. अपना स्पैल पूरा होने के बाद उन्होंने पिच को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया.
Sreesanth is back, cleans up Fabid Ahmed. First wicket after 7 years ???? pic.twitter.com/KAqnnkAA3P
— div (@div_yumm) January 11, 2021
बता दें कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर बीसीसीआई ने श्रीसंत पर बैन लगाया था. स्टेट क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित केरल टीम के खिलाड़ियों की सूची में उन्हें शामिल किया गया है. श्रीसंत का 7 साल का बैन बीते सितंबर में खत्म हुआ है और इसके बाद यह उनका यह पहला घरेलू टूर्नामेंट है.
इससे पहले उन्हें इसी महीने अलाप्पुझा में स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन की सरकार से मंजूरी नहीं मिली. इस कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया.