Jofra Archer Joins MI Cap Town: इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलेंगे. बुधवार को एमआई केपटाउन ने जोफ्रा को अपनी टीम में शामिल किए जाने की घोषणा की. साउथ अफ्रीका टी20 लीग का उद्घाटन संस्करण अगले साल जनवरी में खेला जाएगा. जोफ्रा आर्चर कोहनी में चोट के चलते इंटरनेशलन क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं. कोहनी में चोट के अलावा उनकी पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था. उन्होंने बुधवार को मैदान पर वापसी की. इस दौरान जोफ्रा ने अबू धाबी में इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से मुख्य इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध मैच खेला.
मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा को 8 करोड़ में खरीदा
बीते साल आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया था. क्योंकि चोट की वजह से वह आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध नहीं थे. मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा की अनुपलब्धता को जानते हुए भी उन्हें 8 करोड़ में खरीदा. इतना ही नहीं मुंबई ने इस साल जोफ्रा को रिटेन भी किया है. आईपीएल के आगामी सीजन में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जोफ्रा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलने से पहले एमआई केपटाउन की तरफ से साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग में शिरकत करेंगे. आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शामिल एमआई केपटाउन एक ही समूह के स्वामित्व में हैं.
जोफ्रा ने 2021 में खेला था आखिरी मैच
इंग्लैंड के धुआंधार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए 20 मार्च 2021 को आखिरी मैच खेला था. वहीं 16 सिंतबर 2020 के बाद से वह इंग्लिश टीम के लिए एकदिवसीय मैच नहीं खेल पाए हैं. जबकि, फरवरी 2021 में उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. जोफ्रा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने की मुख्य वजह उनकी चोट रही है. लेकिन अब वह चोट से उबर चुके हैं. आने वाले समय में जोफ्रा इंग्लैंड समेत अलग-अलग टीमों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ ODI Series: कप्तानी को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात
IND vs NZ ODI: पहले वनडे में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला