नागपुर: ऑलराउंडर जेपी डुमिनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टी20 मैच में नहीं खेल पायेंगे.
डुमिनी को यह चोट अफगानिस्तान के खिलाफ लगी.
हालांकि चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद है कि वह अगले सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच में खेलेंगे.
टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि स्कैन में चोट की पुष्टि हुई है.