T20 World Cup 2024 South Africa Final: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को हरा दिया. टीम की जीत के बाद कप्तान एडिन मार्करम इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. मार्करम की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले 56 रनों के स्कोर पर ढेर किया और इसके बाद 8.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.


दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. उस पर चोकर्स का टैग लगा हुआ था. लेकिन एडिन मार्करम की कप्तानी में टीम ने कमाल कर दिया. मार्करम टीम की जीत के बाद इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू आ गए. मार्करम की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई है. मार्करम दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान हैं.


दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में सात बार हार का सामना किया था. इसके बाद उसने फाइनल में जगह बनाई है. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पहले अपने सभी ग्रुप मैच जीते. इसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों में जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 56 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. अफगान टीम 11.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद 8.5 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया.


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डीकॉक ने बनाए हैं. उन्होंने 8 मैचों में 204 रन बनाए हैं. डीकॉक ने इस टूर्नामेंट में 17 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिया है. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.


 






यह भी पढ़ें : SA vs AFG Semi Final: सात बार सेमीफाइनल में हारे, चोकर्स का लगा टैग, दक्षिण अफ्रीका ने अब मिटा दिया दाग