SA vs AFG T20 World Cup 2024 Semi-final 1: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. अफ्रीका ने बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरी तरफ अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. पहली बार सेमीफाइनल खेलने वाली अफगानिस्तान के लिए जीत आसान तो नहीं होगी, लेकिन अफ्रीका के रिकॉर्ड ने उनकी मुश्किलें कम कर दी हैं. 


दरअसल, वर्ल्ड कप के नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बहुत खराब है. अफ्रीका ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में मिलाकर अब तक 10 नॉकआउट मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत मिली है. उनकी इकलौती जीत 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलते हुए आई थी. अफ्रीका का यह खराब रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लिए अच्छा साबित हो सकता है. अफ्रीका ने 10 में से 2 बार टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही बार उन्हें सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. अफ्रीका अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है. नॉकआउट में खराब रिकॉर्ड होने के चलते अफ्रीका को 'चोकर्स' भी कहा जाता है. 


वर्ल्ड कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन (वनडे और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर)


1992 - सिडनी में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे


1996 - कराची में क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज से हारे


1999 - बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टाई हुआ और बाहर हुए


2007 - सेंट लूसिया में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे


2011 - मीरपुर में क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड से हारे


2015 - सिडनी में क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की


2015 - ऑकलैंड में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे


2023 - कोलकाता में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे


2009 - नॉटिंघम में सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हारे (टी20 वर्ल्ड कप)


2014 - मीरपुर में सेमीफाइनल में भारत से हारे (टी20 वर्ल्ड कप). 


इस विश्व कप ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन


अफगानिस्तान: अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण के 4 में से 3 मैच जीते. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम ने ग्रुप चरण के तीन मैच युगांडा, न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीते. उन्हें ग्रुप स्टेज में इकलौती हार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ झेलनी पड़ी थी. 


फिर टीम भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाकर सुपर-8 की शुरुआत की. लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ जीते. 


दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम ने ग्रुप चरण के चारों मैच श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाफ जीते. इसके बाद सुपर-8 में अफ्रीकी टीम ने तीनों मैचों अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत दर्ज की. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG Semi Final 2: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगी फाइनल में जगह, जानें क्या है नियम