Afghanistan South Africa Semi-final: अफगानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल बहुत की खराब रहा. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार झेली. अफ्रीका ने मुकाबले में अफगान टीम को 67 गेंद पहले ही हरा दिया. मैच में अफगानिस्तान की बैटिंग बेहद खराब रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ उतने रन नहीं बना सके, जितने अफ्रीका ने एक्स्ट्रा के रूप में दे दिए थे. 


अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगान टीम को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए थे. उरमजई अफगानिस्तान की बैटिंग लाइनअप में इकलौते बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया था. दूसरी तरफ अफ्रीका ने अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान 13 एक्ट्रा रन दिए थे. इस तरह अफगानिस्तान की पारी के दौरान बल्ले से ज़्यादा एक्ट्रा से रन बने. 


अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने बरपाया था कहर 


सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. टीम के तेज़ गेंदबाज़ों को पिच से काफी मदद मिली, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अफगानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा 2-2 सफलताएं एनरिक नॉर्किया और कगिसो रबाडा को मिलीं. 


पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम 


गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल में कदम रखा. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीका ने दोनों फॉर्मेट (टी20 और वनडे) के वर्ल्ड कप में कुल 10 बार नॉकआउट मुकाबले खेले थे, जिसमें टीम कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी, लेकिन इस बार अफ्रीका ने सेमीफाइनल का दायरा पार किया और फाइनल में कदम रखा. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली कभी नहीं हुए 'फ्लॉप', इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे कमाल?