Afghanistan In T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिया. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया. अफ्रीका ने एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटवाया. अफगानिस्तान टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. टीम के लिए इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया.
टीम ने सबसे पहले तो सेमीफाइनल में कदम रखकर इतिहास रचा था. यह अफगानिस्तान के लिए किसी भी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल था. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया था. तो आइए जानते हैं कि इस विश्व कप में ओवरऑलर कैसा रहा अफगानिस्तान का प्रदर्शन और टीम के किन खिलाड़ियों ने किया कमाल.
5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी टीम
बता दें कि अफगानिस्तान ने पांच मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम ने पहले ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में युगांडा, न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि ग्रुप चरण में टीम को एक मुकाबला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गंवाना पड़ा था. फिर टीम ने सुपर-8 के चरण में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराया और फिर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया. हालांकि टीम ने सुपर-8 का पहला मैच भारत के खिलाफ गंवाया था.
गुरबाज और फारूकी सहित इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
रहमानुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज अब तक इस टी20 विश्व कप के हाई स्कोरर हैं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 35.12 की औसत और 124.33 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए. हालांकि अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.
इब्राहिम जादरान: अफगानिस्तान के दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान ने भी अच्छा खेल दिखाया. जादरान इस विश्व कप में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं. जादरान ने 8 मैचों की 8 पारियों में 28.87 की औसत और 107.44 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए.
फजलहक फारूकी: अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी अब तक इस टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 9.41 की शानदार औसत से 17 विकेट चटकाए. फारूकी 17 विकेट के साथ टी20 वर्ल्ड कप के एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए.
राशिद खान: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी फिरकी से कमाल किया. राशिद ने 8 मैचों की 8 पारियों में बॉलिंग करते हुए 12.78 की औसत से 14 विकेट चटकाए. वह अब तक इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं.
नवीन उल हक: अफगान टीम के जसप्रीत बुमराह कहे जाने वाले नवीन उल हक भी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने इस विश्व कप के 8 मैचों की 8 पारियों में 12.78 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...