Anrich Nortje South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है. दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उसने शुरुआती दो वनडे मैच भी गंवा दिए हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. वे पीठ में दर्द की वजह से दिक्कत का सामना कर रहे हैं.


दरअसल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स (ट्विटर) पर एनरिक को लेकर पोस्ट शेयर की है. नॉर्टजे पीठ में दर्द की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हुए हैं. वे दूसरे वनडे मैच के दौरान 5 ओवरों के बाद ही मैदान से बाहर हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने दूसरा मैच 123 रनों से गंवा दिया था. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 392 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.


बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 111 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम ने तीसरा मैच 5 विकेट से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 3 विकेट और दूसरा वनडे 123 रनों से जीता था.


 






यह भी पढ़ें : IND vs PAK: रोहित शर्मा के आउट होने पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया, बताया किस बात से निराश होंगे कप्तान