SA vs AUS: सेमीफाइनल में स्टोइनिस की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को खेलते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन ने जताई सहमति
South Africa vs Australia: 2023 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
South Africa vs Australia Semifinal: 2023 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को खेलते देखना चाहते हैं. पोंटिंग का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण मार्कस स्टोइनिस की जगह मार्नस लाबुशेन बेहतर विकल्प होंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को आखिरी लीग मैच में आराम के बाद ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटेंगे. इसकी वजह से ईडन गार्डंस पर होने वाले सेमीफाइनल में लाबुशेन या स्टोइनिस में से एक को बाहर होना होगा. रिकी पोंटिंग ने फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट पर कहा, "मैं मार्नस लाबुशेन को ही शामिल करता. हमने देखा है कि स्टोइनिस का इस्तेमाल करने से पहले ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श की गेंदबाजी से काम चला लेता है."
उन्होंने भारत के मजबूत मध्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा, "इस टूर्नामेंट में लाबुशेन ने खराब नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण मध्यक्रम की बल्लेबाजी है जो अभी तक सही नहीं हुई है. उन्हें इसका हल जल्दी निकालना होगा. अगर विश्व कप जीतना है तो 11वें से 40वें ओवर के बीच की समस्या का हल निकालना होगा. हमने इसी दौरान काफी विकेट गंवाये हैं. भारत ने इस दौरान सिर्फ 20 विकेट गंवाये हैं."
रिकी पोंटिंग के सुर में सुर मिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने कहा कि फ्लडलाइट में कठिन हालात का सामना करते हुए बल्लेबाजी में संतुलन के लिए लाबुशेन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, "उसने पूरे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं मार्कस स्टोइनिस अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाये हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दो नयी गेंद से मिलने वाली स्विंग का सामना करने के लिये आपको तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज चाहिये. लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट खेलता है और उसमें यह क्षमता है."
ये भी पढ़ें-