World Cup 2023: विश्व कप से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, कई खिलाड़ियों की चोट के बाद ट्रेविस हेड का हाथ फ्रैक्चर
Travis Head Injury: विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओपनर ट्रेविस हेड का हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
World Cup 2023 Travis Head Injury: विश्व कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर ट्रेविस हेड चोटिल हो गए हैं. उनका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है. अब विश्व कप तक फिट होने को लेकर संदेह जताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. हेड इसी सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हुए. हेड का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा नुकसान है. इससे पहले कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर चोटिल हो गए. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह ओवर गेराल्ड कोज कर रहे थे. इसी ओवर के दौरान गेंद हेड के हाथ पर लगी और वे दर्द की वजह से बैटिंग नहीं कर पाए. यह देख ऑस्ट्रेलियाई फिजियो ने मैदान पर दौड़ लगा दी. इसके बाद वे हेड को मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ ले गए. कमेंटेटर्स ने बताया कि हेड का हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसमें दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला गया. इसमें दक्षिण अफ्रीका ने खतराक प्रदर्शन किया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 416 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 252 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 174 रन बनाए. क्लासेन की इस पारी में 13 चौके और 13 छक्के शामिल रहे. क्लासेन विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: क्रिकेट समेत सभी खेलों का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, एक क्लिक में पढ़ें सब