Lowest Total Defend In T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. अफ्रीका के लिए यह ऐतिहासिक जीत रही. प्रोटियाज टीम ने इस मैच में वो कर दिया, जो अब तक कई भी दूसरी टीम नहीं कर सकी. यह टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिसाहिस जीत बन गई. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया. अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 113/6 रन बनाए थे और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 109/7 रनों पर रोक दिया था. अफ्रीका ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी. 


अफ्रीका ने इस जीत के बाद श्रीलंका और टीम इंडिया को पछाड़ दिया. इससे पहले टी20 विश्व कप में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड श्रीलंका और टीम इंडिया के नाम पर दर्ज था. दोनों ही टीमों ने 120 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए जीत दर्ज कर की थी. टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड बीते रविवार न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बनाया था. वहीं श्रीलंका ने यह कारनामा 2014 के टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था. 


टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक डिफेंड होने वाले सबसे कम टोटल 



  • 114 रन- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क, 2024 

  • 120 रन- श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, चैटोग्राम, 2014

  • 120 रन- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024

  • 124 रन- अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर, 2016

  • 127 रन- न्यूजीलैंड बनाम भारत, नागपुर, 2016. 


ऐसा रहा मैच का हाल 


न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में सिर्फ 113/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए थे. पहली पारी के बाद तो लगा कि अफ्रीका मुकाबला हार जाएगी, लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 109/7 रनों पर सीमित कर दिया. टीम के लिए तौहीद हृदयोय (37) और महमूदुल्लाह (20) ने अच्छी पारियां ज़रूर खेलीं, लेकिन टीम को जीत की लाइन नहीं पार करवा सके. अफ्रीका के लिए इस दौरान केशव महाराज ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा एनरिक नॉर्किया और कगिसो रबाडा को 2-2 सफलताएं मिलीं.


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup: पाकिस्तान की बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन, बाबर आज़म या PCB? शाहिद अफरीदी ने किया खुलासे का वादा