SA vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
South Africa vs England: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला की 16 सदस्यीय टीम में एक साल बाद
South Africa Team Against England For ODI Series: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. सीएसए द्वारा घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला की वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे श्रृंखला के लिए हार्ड हिटिंग बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के चयन पर विचार नहीं किया गया. ब्रेविस साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 जनवरी से होगा. श्रृंखला का पहला मुकाबला ब्लोएमफोन्टेन में खेला जाएगा.
मगाला की वापसी
32 वर्षीय तेज गेदंबाज सिसांदा मगाला की एक साल बाद साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 23 जनवरी 2022 को भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था. उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं अब एक साल बाद उनकी वनडे में वापसी हुई हुई, मगाला ने इस दौरान घरेलू क्रिेकेट में बेहतर प्रदर्शन किया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस वक्त टीम की घोषणा की गई उस समय मगाला साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे थे. उन्होंने अब तक इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर हैं. मगाला खराब फिटनेस के चलते सालभर से टीम से बाहर रहे हैं. फिटनेस टेस्ट के दौरान वह 2 किमी दूरी निर्धारित समय में नहीं पूरी कर पाए थे.
शुकरी कोनराड पहली बार देंगे कोचिंग
शुकरी कोनराड को सीएसए ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का कोच बनाया गया है. वह वनडे सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. सीमित प्रारूप के लिए नियुक्त कोच रॉब वाल्टर न्यूजीलैंड के सेंट्रल स्टेज के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम की कोचिंग का चार्ज संभालेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम: टेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिसांदा मगाला, केशव महराज, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वायने पर्नेल, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसें.
यह भी पढ़ेें:
IND vs NZ: 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड पाने के बाद बोले शुभमन गिल- 'मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था...