SA vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, बिना रेगुलर कप्तान के उतरेगी दक्षिण अफ्रीका; प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव
England vs South Africa Toss Update: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बदलाव हुए हैं.

Champions Trophy ENG vs SA Toss Update: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. यह ग्रुप-बी में चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मैच है, जो सेमीफाइनल की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. एक तरफ इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, साकिब महमूद की प्लेइंग इलेवन में वापसी करवाई गई है. वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा स्वास्थ्य खराब होने के कारण बाहर हो गए हैं. अफ्रीकी टीम दो बड़े बदलाव के साथ उतर रही है.
इस मैच से एक दिन पहले ही जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में बटलर आखिरी बार इंग्लिश टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. बटलर ने 2022 में टीम की कप्तानी संभाली थी, लेकिन उसके बाद लगातार तीन ICC टूर्नामेंट्स में इंग्लैंड खराब प्रदर्शन का शिकार रहा है.
दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान को बाहर बैठाया
इस मैच में एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. उन्होंने बताया कि टोनी डी जोरजी और कप्तान टेंबा बाबुमा का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका जीत या मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: रोहित और शमी को आराम, इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री? क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

