BY - SACHIN KUMAR PANDEY


साउथ अफ्रीका बनाम भारत पहला वनडे डरबन में खेला जाएगा: टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में कड़ी चुनौती से गुजरना है. 6 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला उस जगह है जहां टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे मैच नहीं जीती.


डरबन का इतिहास विराट और टीम इंडिया को डरा सकता है क्योंकि यहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ 7 में से 6 मैच हार चुकी है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.


हालाकि डरबन में ये टीम इंडिया का 10वां मैच होगा, भारत ने यहां इंग्लैंड और केनिया के खिलाफ 1-1 मैच खेल और दोनों ही जीते हैं.


आंकड़ो की बानगी ये भी कहती है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कोई बाईलैट्रल वनडे सीरीज नहीं जीती. साउथ अफ्रीकी में टीम इंडिया ने 6 सीरीज खेले और सभी के सभी सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली.


साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने अबतक कुल 28 वनडे खेले हैं और सिर्फ 5 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है वहीं 2 मैच बेनतीजा रहा. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे 18 जनवरी 2011 को जीता था.


अब सवाल ये है कि ऐसी क्या वजह है कि यहां टीम इंडिया को इतनी कम कामयाबी मिली है. इसकी वजह है साउथ अफ्रीका की पिच और दूसरे उनके गेंदबाज


कैसी होगी डरबन की पिच ?


डरबन की पिच बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकती है. डरबन साउथ अफ्रीका के तेज पिचों के लिए जाना जाता है और इस बार भी यहां तेज और उछाल भरी पिच ही मिलेगी. पिच पर घास हैं ऐसे में तेज गेंदबाजों की चांदी है.


डरबन में 250 रन भी जीत का आंकड़ा हो सकता है. हालाकि यहां पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद है लेकिन चुंकि ये डे-नाईट मैच है इसलिए यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.


लेकिन जीत के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेहतर करना होगा क्योंकि इस मैच में जीत बल्लेबाजों के जरिए ही मिल सकती है.