साउथ अफ्रीका बनान भारत दूसरा टेस्ट पहला दिन -


पहले दिन के दो सेशन तक संघर्ष करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे सेशन में शानदार वापसी करते हुए दिन का सुखद अंत किया. दूसरे टेस्ट का पहला दिन जब खत्म हुआ तब साउथ अफ्रीका ने छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए थे. कप्तान फाफ डू प्लेसी 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए तो वहीं मेजबान टीम के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. मेजबान टीम के दो बल्लेबाज एक बेहतरीन शुरुआत को शतक में बदलने से चूक गए. पहले जहां एडन मार्कराम 94 रन बनाने के बाद अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए तो वहीं दो जीवनदान के बाद शतक की ओर बढ़ रहे हाशिम अमला 82 रन बनाने के बाद हार्दिक पांड्या के सीधे थ्रो पर पवेलियन लौटे.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्कराम और डीन एल्गर (31) ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. अश्विन ने भारत को पहला विकेट दिलाया. एल्गर अश्विन की गेंद पर आगे निकल कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे मुरली विजय के हाथों में समा गई.

इसके बाद भारत को जल्द दूसरी सफलता मिल जाती लेकिन अमला को 30 रन तक पहुंचते-पहुंचते दो जीवनदान मिल चुके थे. अमला और मार्कराम ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. मार्कराम ने आउट होने पर डीआरएस की मांग की लेकिन वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि बल्ले का किनारा लगने पर थोड़ा संशय था. लेकिन मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने का कोई कारण नहीं दिखा.

दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आज अपने रंग में नहीं दिखे और टी के बाद 48 गेंद पर 20 रन बनाने के बाद इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. 246 के स्कोर पर अमला के रन आउट होने के बाद भारतीय खेमे में खुशी लौट आई जिसके बाद अश्विन ने क्विंटन डीकॉक(0) और पार्थिव पटेल ने फिलेंडर(0) को रन आउट कर टीम की जोरदार वापसी करा दी.